ललितपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी और नियोजन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव एक दिवसीय दौरे पर ललितपुर पहुंचे, जहां कलेक्ट्रेट सभागार में आलाधिकारियों के साथ शासन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में प्रभारी मंत्री ने पिछले तीन सालों की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
ललितपुर: कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक - collectorate auditorium
प्रदेश सरकार के शहरी और नियोजन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर ललितपुर जिले पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की.
कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
प्रदेश सरकार के शहरी और नियोजन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर ललितपुर जिले पहुंचे, जहां कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इस दैरान प्रभारी मंत्री ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना को गिनाया. उन्होंने कहा कि देश भर में 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिला है. इससे पहले देश में कोई भी सरकार ने गरीबी की ओर ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: ललितपुर: पुलिस ने 12 लाख रुपये की अवैध शराब सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार
इस देश मे बहुत सी सरकारें बनी हैं. लेकिन उन सरकारों का ध्यान गांव के गरीब आदमी तक नहीं पहुंचा. जो दवाओं, इलाज और जांच के अभाव में दम तोड़ देते थे. लेकिन इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव की गरीबी को बहुत अच्छे से पहचाना.
-गिरीश चंद्र यादव, शहरी और नियोजन मंत्री, यूपी सरकार