उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले बसपा को झटका, 4 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी

यूपी में नगर निगम, नगर पालिका परिषद (Lalitpur municipal elections), नगर पंचायत के चुनाव के पहले ही बसपा के 4 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है.

By

Published : Nov 2, 2022, 6:24 PM IST

नगर निकाय चुनाव के पहले बसपा को झटका
नगर निकाय चुनाव के पहले बसपा को झटका

ललितपुरःयूपी की राजनीति में इन दिनों निकाय चुनाव की सरगर्मी चल रही है. इसी बीच जनपद में नगर निकाय चुनाव ( Lalitpur municipal elections) के पहले बसपा के 4 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है. बसपा के झांसी मंडल प्रभारी (Jhansi Divisional Incharge) ने कहा कि पार्टी अपनी विचार धारा से भटक गई है.


उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं. इस साल दिसंबर तक नगर निगम, नगर पालिका परिषद (Municipal Council), नगर पंचायत के चेयरमैन और सभासदों का चुनाव होना है. प्रदेश के सभी राजनीतिक दल लोकल स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी को ललितपुर जिले में बड़ा झटका लगा है. जिले में करीब 3 दशकों से पार्टी में कार्य कर रहे पिछड़े वर्ग के नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. बसपा के झांसी मंडल प्रभारी मोहन लाल रैक्यवार, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश कुशवाहा, पूर्व विधानसभा सचिव शकील मंसूरी, विधानसभा संयोजक पिछड़ा वर्ग रामेश्वर पाल सिमिरिया सहित इन लोगों ने पार्टी की नीतियों से नाराज होकर पार्टी को छोड़ दिया है.


बसपा पार्टी के झांसी मंडल प्रभारी मोहन लाल रैक्यवार का कहना है कि जिला स्तरीय पार्टी में गुटबाजी और पिछड़ा वर्ग के लोगों की लगातार उपेक्षा किया जा रहा है. इसके साथ ही पार्टी जिस तरह पहले महापुरुषों की विचारधारा से कार्य कर रही थी. अब वह भटक गयी है. जिसके चलते उन्होने अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के अनुसार नवंबर के दूसरे सप्ताह के लेकर दिसंबर के प्रथम सप्ताह के बीच में कभी भी निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है.

यह भी पढ़ें- कानपुर में कैश वैन में गार्ड से चली गोली, दूसरा गार्ड घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details