ललितपुरः जनपद में खाद की समस्या बनी हुई है. इस समस्या को लेकर छह किसानों की मौत हो चुकी है. कुछ दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जिले का दौरा किया था. उन्होंने पाली क्षेत्र के मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी. अब किसान नेता राकेश टिकैत एक नवंबर को ललितपुर आ रहे हैं. वह मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
जनपद ललितपुर में झमाझम बारिश होने से किसान काफी खुश थे. इसके बाद उन्हें खाद हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. खाद की वजह से छह किसानों की मौत से किसानों की खुशियां काफूर हो गईं. किसानों का आरोप है कि जिले भर के खाद व्यापारियों द्वारा डीएपी तथा यूरिया की जमाखोरी कर तय कीमत से ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि खाद के बढ़े दाम और भाड़े की वजह से उन्हें कीमत बढ़ानी पड़ी है. उधर, जरूरतमंद किसान 50 किग्रा वजन डीएपी की एक बोरी 1400 रुपये तक मे लेने को तैयार है बावजूद इसके उन्हें खाद नहीं मिल रही है. ललितपुर किसान नेता रंजीत सिंह ने बताया कि ललितपुर में खाद की समस्या को लेकर छह किसानों की बीते दस दिनों में मौत हुई है. राकेश टिकैत इन्हीं किसानों के परिजनों से मिलेंगे.