ललितपुर: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ललितपुर बॉर्डर पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के हालात बहुत ही खराब हैं. यहां का किसान खाद न मिलने की वजह से आत्महत्या कर रहा है और सरकार गहरी नींद में सोई है. उन्होंने कहा कि यहां के हालात बद से बदतर हैं, इससे पहले भी वह बुंदेलखंड के दौरे पर थे, तब भी यही हालत थे जो आज देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें एमएसपी पर नहीं दिख रही हैं. एक प्रश्न के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार एमएसपी संशोधन बिल पर चर्चा करने के लिए बुलाती है लेकिन, कानून खत्म करने की बात नहीं करती.
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के सहारे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में किसान विरोधी सरकार का सफाया होगा.