ललितपुर:किसान नेता राकेश टिकैत अपने 2 दिवसीय दौरे पर ललितपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 5 मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान दोपहर 12 बजे राकेश टिकैत ललितपुर के जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे. ललितपुर के नाराहट में किसान नेता राकेश टिकैत की लगभग 19 एकड़ जमीन है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र की हालात बहुत ही खराब है. यहां किसान खाद न मिलने की वजह से खासा परेशान है, लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है. यहां के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इसके पहले भी बुंदेलखंड के दौरे पर आया था. तभी हालत ऐसे ही थे. जो आज देखने को मिल रहा है. किसानों की फसलें एनएसपी पर नहीं दिख रही हैं.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी संशोधन बिल पर चर्चा करने के लिए बुलाती है, लेकिन कानून खत्म करने की बात नहीं करती. सरकार उद्योगपतियों के सहारे चल रही है. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसान विरोधी सरकार का सफाया होगा.
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि संगठन के प्रवक्ता राकेश टिकैत व प्रदेशाध्यक्ष राजवीर 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे ललितपुर पहुंचने के बाद मृतक किसान भोगीराम पाल के घर नयागांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. उसके बाद कस्बा पाली में मृतक किसान बल्लू पाल के घर जाकर मुलाकात की और कस्बा पाली में रात भर रुके. उसके बाद राकेश टिकैत गांव बनयाना में मृतक किसान महेश बुनकर के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.