उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, किसानों की फसलें हुई बर्बाद - ललितपुर समाचार

यूपी के ललितपुर में गुरुवार देर रात हुई बारिश से किसानों की रबी की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर मुआवजे की मांग की. साथ ही कहा कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो कलेक्ट्रेट परिसर में ही आत्मदाह करने को बाध्य होंगे.

etv bharat
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते किसान.

By

Published : Jan 3, 2020, 7:01 PM IST

ललितपुरःजिले में गुरुवार रात अचानक बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. गुरुवार देर शाम अचानक बारिश के साथ सदर तहसील और महरौनी तहसील के कुछ गांव में ओले भी गिरे. इससे किसानों के खेतों में लगी रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. शुक्रवार को किसानों ने ललितपुर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की. वहीं जल्द मुआवजा नहीं मिलने पर कलेक्ट्रेट परिसर में ही आत्मदाह करने की चेतावनी दी.

बारिश और ओला गिरने से किसानों की रबी की फसल बर्बाद हो गई.

रबी की फसल को हुआ नुकसान
जिले के किसानों को अब तक पिछली बार हुई बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई खरीफ की फसलों का मुआवजा नहीं मिला है. वहीं फिर गुरुवार को आसमान से आफत ओलों के रुप में जिले के किसानों पर गिरी. वहीं पीड़ित किसानों का कहना है कि कल शाम को हुई बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान हमारी फसलों का हुआ है. इसमें मटर, गेंहू, चना, मसूर, सरसों और जौं की फसले तबाह हो चुकी हैं. किसानों का कहना है कि हमारी फसलों का सर्वे कराकर जल्द से जल्द सहायता की जाए.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: मौसम ने ली करवट, कई जगह हुई बारिश संग ओलावृष्टि

मुआवजा न मिला तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर होंगे
किसान जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव का कहना है कि हमारे यहां बीती शाम को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे फसलों के साथ किसान भी बर्बाद हो चुके हैं. वहीं अभी पिछले साल हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अगर मुआवजा नहीं मिलता तो किसान के पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. सभी आत्महत्या करने को मजबूर होंगे.

पिछले साल का भी नहीं मिला है मुआवजा
अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि तहसील महरौनी और तहसील सदर के कुछ गांव में ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई. तत्काल ही संबंधित एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित कर दिया गया. मौके पर प्लाट वाइस सर्वे कराया जा रहा है. बीमा कंपनी के लोग भी मेरे पास आए हैं और सर्वे रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार बीमा कंपनी भुगतान हेतु निर्देशित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details