ललितपुर:कलेक्ट्रेट परिसर में मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना दिया. कर्मचारियों ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार और तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे प्रांतिय कार्यकारणी के आदेश पर बड़े रूप में धरना प्रदर्शन करेंगे.
ललितपुर: मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया. कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे लोग बड़े स्तर पर धरना प्रर्दशन करेंगे.
24 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना.
24 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना
- जिला मुख्यालय और सभी तहसीलों के मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने बुधवार को कार्यालयों में तालाबंदी कर प्रर्दशन किया.
- कर्मचारियों का कहना है कि प्रांतीय आह्वान पर वे लोग 24 सूत्रीय मांगों के लिए हड़ताल पर हैं.
- इसको लेकर बुधवार को पूर्ण रूप से तालाबंदी किया है.
- यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रांत के नेतृत्व के अनुसार बडे़ रूप में धरना प्रर्दशन किया जाएगा.
इनकी मुख्य मांग है कि कलेक्ट्रेट को मिनी सचिवालय घोषित किया जाए, नायब तहसीलदारों के पद पर पदोन्नति दिया जाए, पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए, नई तहसीलों में रिक्त पदों पर तैनाती किया जाए और लेखा संभर्ग को पृथक किया जाना.