उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत, शव छोड़कर भागे परिजन - lalitpur latest news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई, महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. वहीं, महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल से फरार हो गए.

lalitpur news
जिला महिला अस्पताल ललितपुर

By

Published : May 30, 2020, 7:35 PM IST

ललितपुर: जिला महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. जब मौत की जानकारी महिला के परिजनों को मिली तो वह शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. डॉक्टरों ने शव का कोरोना सैंपल लेकर रिपोर्ट आने तक उसे सुरक्षित रखवा दिया है. साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी है.

थाना जाखलौन स्थित ग्राम धौर्रा निवासी महिला अपनी मां के साथ जिला महिला अस्पताल आई थी, जहां उसका इलाज चल रहा था. जांच में पता चला कि महिला पांच माह की गर्भवती है और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. महिला का हीमोग्लोबिन जांच में सिर्फ 2.5 पाया गया, जिसके बाद महिला की गंभीर हालत देखते हुए ऑक्सीजन लगाकर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की जानकारी मिलने पर मां व अन्य परिजन अस्पताल से फरार हो गए.

जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरेंद्र चौहान ने बताया कि महिला का हीमोग्लोबिन 2.5 था, जो कि बहुत ही कम माना जाता है. साथ ही उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. एतिहायत के तौर पर मृतका के शव की कोराना जांच के लिए सैंपल लेकर पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है. महिला के शव को परिजनों द्वारा छोड़कर चले जाने की सूचना सदर कोतवाली में दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details