ललितपुर :त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के दूसरे चरण का मतदान सोमवार (19 अप्रैल) को जनपद में होने जा रहा है. मतदान के पूर्व की तैयारियां ब्लॉक मुख्यालय में प्रारम्भ हो गईं हैं. खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे ने कोरोना से बचाव को लेकर सैनिटाइजर का इस्तेमाल और दूरी बनाकर काम करने का निर्देश दिया है.
ललितपुर के मड़ावरा ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को बूथवार मतदान सामग्री पैक की जा रही थी. रिटर्निंग ऑफिसर इंजीनियर भागीरथ ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले संबंधित एआरओ के निर्देशन में मतदान के लिये आवश्यक सामग्री को पैक करके रखा जा रहा है. इसके सहयोग से मतदान सुनिश्चित कराया जाएगा.