उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: पुलिसकर्मी पर किसान से मारपीट का आरोप, एएसपी ने दिया जांच के निर्देश - ललितपुर में किसान से पुलिसकर्मी ने की मारपीट

यूपी के ललितपुर में एक किसान ने सिपाही पर मारपीट का आरोप लगाया है. मामले का संज्ञान लेते हुए एएसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं.

सिपाही ने बुजुर्ग किसान को पीटा.
सिपाही ने बुजुर्ग किसान को पीटा.

By

Published : Aug 17, 2020, 4:18 PM IST

ललितपुर: जखौरा थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने किसान के साथ मारपीट और अवैध वसूली की. इसके बाद किसान ने ग्रामीणों के साथ जखौरा थाने के सामने जमकर नारेबाजी की. साथ ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. जब मामला अपर पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. एएसपी ने सीओ तालबेहट को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

सिपाही ने बुजुर्ग किसान को पीटा.

जाने पूरा मामला
जिले में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. बता दें कि जखौरा थाना अंतर्गत बांसी चौकी में तैनात पुलिसकर्मी पर बुजुर्ग किसान से मारपीट और अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इससे गुस्साए किसान ने ग्रामीणों के साथ थाने के बाहर नारेबाजी की. एएसपी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. इसके साथ ही सीओ तालबेहट को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस्पेक्टर जखौरा को किसान का मेडिकल कराने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-कफील की हिरासत अवधि बढ़ी, 13 नवंबर तक जेल में रहेंगे

एएसपी ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बांसी चौकी का एक मामला आया है. एक किसान सिपाही पर मारपीट का आरोप लगा रहा है. इस संबंध में सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. सीओ तालबेहट को इसकी जांच दी गई है, इसमें जो भी तथ्य निकल कर आते हैं उसमे अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. किसान का मेडिकल कराने को इंस्पेक्टर जखौरा को निर्देशित कर दिया गया है. मेडिकल कराने के बाद रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details