उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आशिकी के चक्कर में ली प्रेमिका के पति की जान - ललितपुर में युवक ने की महिला के पति की हत्या

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आशिकी के चक्कर में एक युवक ने अपने साथ काम करने वाली महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल होने वाला हथियार अभी बरामद नहीं हुआ है.

पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

By

Published : Dec 19, 2020, 10:08 PM IST

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां पर प्रेमिका ने अपने से आधी उम्र के प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुढ़बार का है, जहां पर मंगलवार को गांव के बाहर नहर के पास अज्ञात व्यक्ति का शव खून से लथपथ मिला था. इसकी शिनाख्त सदर कोतवाली अंतर्गत सिद्दन कॉलोनी निवासी मनोज निगम के रूप में हुई थी, जो पेशे से एक ड्राइवर था. वहीं पुलिस के अनुसार, मनोज की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी.

पुलिस ने शुरू की जांच

मंगलवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुढ़बार में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव गांव के बाहर पड़ा मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मृतक की शिनाख्त में जुट गई. इसके बाद मृतक की शिनाख्त सदर कोतवाली अंतर्गत सिद्दन कॉलोनी निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई.

खून से लथपथ था शव

मृतक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उसके सिर पर कई गहरे घाव थे. इससे अनुमान लगाया गया था कि मृतक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. घटनास्थल पर कई जगह खून के निशान भी मिले थे. घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. इसके बाद कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम जांच में जुटी गई. पुलिस टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.


4 टीमों ने की जांच

इस मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 दिसंबर को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव बुढ़वार नहर पुलिया पर पड़ा हुआ है. इस सूचना पर सीओ सिटी, SHO कोतवाली और हम सभी लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर जो शव पड़ा था उसकी स्थिति काफी दयनीय थी. धारदार हथियार से उसे मारा गया था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पहचान सिद्दन कॉलोनी निवासी मनोज निगम के रूप में हुई. इस आधार पर हम लोगों को पहले ये रंजिश का मामला दिखा. इसमे 4 टीमें लगाई गई. सीईओ सिटी के नेतृत्व में और चारों टीमों ने लगातार इसमें प्रयास किया.

झूठ बोलकर मृतक को लाया साथ

जांच में एक व्यक्ति जयराम सेन पकड़ में आया. उसने बताया कि वह सदनशाह के पास एक बेकरी में काम करता है. मृतक की पत्नी भी वहां पर काम करती है, जिससे उसके संबंध हैं. उसने बताया कि 14 दिसंबर को अपने दोस्त की मोटरसाइकिल मांग कर वह मृतक के पास गया. मृतक से उसने कहा कि हमारे मामा को हार्ट अटैक आया है. मेरे साथ चलो. मृतक को साथ लाने के बाद बुढ़वार मोड़ की पुलिया पर ले जा करके धारदार हथियार से उसको मौत के घाट उतार दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस हथियार से प्रहार किया गया था. वो अभी बरामद नहीं हुआ है. आरोपी ने अपना पूरा जुर्म कबूल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details