उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माताटीला बांध से कूदे प्रेमी-प्रेमिका, तीन दिन बाद किशोर का शव बरामद, किशोरी की तलाश जारी - lalitpur latest news

ललितपुर में झांसी जिले के बबीना से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े ने माताटीला बांध से छलांग लगा दी थी. पुलिस काफी तलाशने के बाद प्रेमी का शव बरामद किया है. वहीं, प्रेमिका की तलाश जारी है.

etv bharat
बबीना थाना क्षेत्र

By

Published : Dec 11, 2022, 10:00 AM IST

ललितपुरः 7 दिसंबर की रात बबीना निवासी एक किशोरावस्था के प्रेमी जोड़े ने के माताटीला बांध से कूदने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बांध के निकासी क्षेत्र में तैराकों की मदद से शवों को ढूढने का प्रयास किया था, लेकिन शव नहीं मिले थे. शनिवार शाम लोगों ने बांध के गेट के नीचे एक शव उतराता दिखा. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया, जिसकी शिनाख्त संदीप अहिरवार के रूप में हुई. प्रेमी का शव मिलने के बाद प्रेमिका के शव की तलाश शुरू कर दी गई.

क्या है पूरा मामला?
बबीना थाना क्षेत्र निवासी एक किशोर और किशोरी ने शाम को करीब साढ़े पांच बजे तालबेहट थाना क्षेत्र स्थित माताटीला बांध से एक प्रेमी युगल ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पहले बांध की बाउंड्री पर खड़े हुए और इधर-उधर देखने के बाद अचानक कूद पड़े. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बांध के गेट नंबर नौ से बाइक और गेट नंबर चार से दोनों की चप्पलें बरामद की थी.

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश कराई, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला. बताया जा रहा है कि किशोर और किशोरी के गांव वाले भी यहां मौजूद थे, जिन्होंने दोनों को देखा था. लिहाजा घटना की जानकारी इनके परिवार वालों को दी गई. घर वाले भी कुछ ही देर में यहां पहुंच गए थे.

बबीना कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि बेतवा नदी में प्रेमी युगल के कूदने की सूचना मिली है. दोनों की तलाश की जा रही थी. आज शव बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त संदीप अहिरवार के रूप में हुई है. प्रेमी का शव मिलने के बाद प्रेमिका के शव की तलाश शुरू कर दी गई.

पढ़ेंः डैम में उतराता मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details