उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी, 3 आरोपी गिरफ्तार - ललितपुर पुलिस अधीक्षक के छापेमारी के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद करने के साथ 10 बड़ी भट्टियां ध्वस्त की. वहीं, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कच्ची शराब के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी.

By

Published : Oct 15, 2019, 9:13 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 4:38 AM IST

ललितपुर: जिले गढ़ ग्राम चीरा कबूतरा में कच्ची शराब के अवैध धंधे पर लगाम लगाने और आगामी त्योहार दीपावली को देखते हुए पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 2200 लीटर तैयार अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ 10 बड़ी भट्टियां और 30 हजार लीटर लहन नष्ट की. वहीं, तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

कच्ची शराब के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

  • जिले में अवैध कच्ची शराब के कारोबार होता है और दीपावली का त्योहार भी नजदीक है.
  • जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्रवाई के निर्देश दिए.
  • निर्देशन पर पुलिस और आबकारी विभाग टीम ने कार्रवाई की.
  • टीम ने गढ़ ग्राम चीरा में कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.
  • छापेमारी के दौरान कच्ची शराब की भट्टियां धधक रही थी.
  • जेसीबी की मदद से धधक रही 10 बड़ी भट्टियों को नष्ट किया गया.
  • लगभग 15 हजार लीटर महुए का लहन नष्ट किया गया.
  • 2200 लीटर तैयार अवैध कच्ची शराब को बरामद की गई.
  • मौके से 4 अवैध शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.
  • बाकी पुलिस टीम को देखकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल

दीपावली का त्योहार नजदीक है. जिसे देखते हुए पूरे गांव को राउंड अप करके दबिश दी गई. इस दौरान लगभग 10 भट्टियां बड़े पैमाने पर मिली. 15 हजार लीटर लहन नष्ट की गई. वहीं, 2200 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
राजा सिंह, सीईओ सिटी

Last Updated : Oct 16, 2019, 4:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details