ललितपुर:जिले में पुलिस टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. ललितपुर में दो दिन पहले पुलिस ने पांच वाहन चोरों समेत आठ चोरी के दुपहिया वाहनों को जब्त किया है. पकड़े गए वाहन चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
- ललितपुर जिले में लगातार कई दिनों से वाहन चोरी की घटना घटित हो रही थी.
- पुलिस अधीक्षक ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम और स्वाट टीम को निर्देश दिया था.
- पुलिस टीम और स्वाट टीम ने छापेमारी करके दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.