उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर - ललितपुर खबर

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस टीम और स्वाट टीम ने अब तक कुल पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. यह चोर बीते कई दिनों से वाहन चुराने की घटना को अंजाम देते थे जो कि अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.

पकड़े गए वाहन चोर

By

Published : Aug 26, 2019, 11:49 PM IST

ललितपुर:जिले में पुलिस टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. ललितपुर में दो दिन पहले पुलिस ने पांच वाहन चोरों समेत आठ चोरी के दुपहिया वाहनों को जब्त किया है. पकड़े गए वाहन चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
पकड़े गए वाहन चोर-
  • ललितपुर जिले में लगातार कई दिनों से वाहन चोरी की घटना घटित हो रही थी.
  • पुलिस अधीक्षक ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम और स्वाट टीम को निर्देश दिया था.
  • पुलिस टीम और स्वाट टीम ने छापेमारी करके दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

इसे भी पढ़ें:- सन्नी राजा हत्याकांड: 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

  • जिनके पास से आठ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
  • पकड़े गए वाहन चोरों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है.
  • इन चोरों के ऊपर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों ही जगह पर मुकदमा दर्ज है.
  • इसके पहले भी बाइक चोरों के तीन अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है जिनके पास से चार बाइक बरामद हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details