उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: भारी मात्रा में पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलीथिन, लगाया गया जुर्माना - पुलिस ने मारा पाॅलिथीन गोदाम पर छापा

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में प्रशासन ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान छापेमारी में पुलिस ने आठ कुंतल से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की.

भारी मात्रा में पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलीथिन.

By

Published : Jul 30, 2019, 8:58 PM IST

ललितपुर: हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग खुलेआम हो रहा था. सूचना पर एसडीएम सदर ने ईओ नगर पालिका और सीओ सिटी के साथ मिलकर रामनगर मोहल्ले के एक घर में बनी गोदाम मे छापा मारा, जहां आठ कुंतल तीस किलो पॉलीथिन बरामद की.

घटना की जानकारी देती एसडीएम.

ललितपुर में जब्त की गई प्रतिबंधित पॉलीथिन-

  • ललितपुर शहर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा था.
  • अब तक की छापेमारी में थोड़ी-थोड़ी पॉलीथिन जब्त की जा रही थी.
  • सूचना पर एसडीएम सदर ने ईओ नगर पालिका और सीओ सिटी के साथ पहुंचकर घर में बनी गोदाम में छापेमारी की.
  • मौके पर गोदाम मालिक मौजूद नहीं थे, जिसके बाद ताला तोड़कर सब अंदर घुसे.
  • वहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली, जिसकी मात्रा आठ कुंतल तीस किलो है.

सूचना मिली थी कि इलाइट चौराहे के पास किराए पर एक कमरा लिया गया है, जिसे गोदाम की तरह उपयोग किया जा रहा है. कमरे में पॉलीथिन स्टॉक करके रखी हुई थी. इसी की सूचना पर छापेमारी की गई. मौके पर वह व्यक्ति उपस्थित नहीं था तो ताला तोड़कर देखा गया. गोदाम से 27 बैग पॉलीथिन के मिले हैं.
-गजल भारद्वाज, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details