ललितपुर:जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई. जब युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के आरोपी की प्रेमिका से अवैध संबंध थे, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक ललितपुर के थाना पूराकलां पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम एवनी थाना पूराकलां में रघुराज सिंह की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. इसी कड़ी में मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना पूराकलां मय हमराह फोर्स ने ग्राम एवनी स्थित अभियुक्त पुष्पेन्द्र के बाडे में घेराबन्दी कर अभियुक्त पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, 5 की मौत
इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त पुष्पेन्द्र से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबुलते हुए कहा कि रघुराज के उसकी प्रेमिका से अवैध संबंध थे. इसी से आहत होकर उसने अपने दोस्त बंटी के साथ रघुराज को मारने की योजना बनाई. इसी के तहत पहले रघुराज को शराब पिलाई और फिर उसके सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.