उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में दो हत्याओं का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - Raghuraj Singh murder exposed

ललितपुर में रघुराज की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई है.

etv bharat
ललितपुर में हत्याओं का खुलासा

By

Published : Jun 24, 2022, 7:03 PM IST

ललितपुर:जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई. जब युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के आरोपी की प्रेमिका से अवैध संबंध थे, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक ललितपुर के थाना पूराकलां पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम एवनी थाना पूराकलां में रघुराज सिंह की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. इसी कड़ी में मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना पूराकलां मय हमराह फोर्स ने ग्राम एवनी स्थित अभियुक्त पुष्पेन्द्र के बाडे में घेराबन्दी कर अभियुक्त पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, 5 की मौत

इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त पुष्पेन्द्र से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबुलते हुए कहा कि रघुराज के उसकी प्रेमिका से अवैध संबंध थे. इसी से आहत होकर उसने अपने दोस्त बंटी के साथ रघुराज को मारने की योजना बनाई. इसी के तहत पहले रघुराज को शराब पिलाई और फिर उसके सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, ललितपुर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया दो लोगों को गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया है. बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

पत्नि की हत्या करने वाला गिरफ्तार

ललितपुर में पत्नी की निर्मम हत्या कर शव को जलाकर फरार आरोपी पति को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि हत्यारोपी ने पत्नी के मायके वालों से एक लाख रुपये मांगे थे, न देने पर दोनों के बीच विवाद होता था. वहीं, पति का कहना था कि पत्नी शक करती थी. इसी के चलते बुधवार को पति मुलु कुशवाहा ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर गुरुवार को शव जला दिया और अपने बच्चों को लेकर अपनी बहन के पास छोड़कर आरोपी फरार होने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बता दें आरोपी ने 4 वर्ष पूर्व ही अपनी मौसी की बेटी सपना से प्रेम विवाह किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details