उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: 4 चोरियों का हुआ खुलासा, 2 अभियुक्त चोरी के सामान समेत गिरफ्तार - ललितपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस ने 4 अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा किया. पुलिस ने दो चोरों को जेवरात और नगद के साथ गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा.

By

Published : Feb 6, 2020, 8:14 PM IST

ललितपुर: सदर कोतवाली अंतर्गत बीते दिनों 4 अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा पुलिस लाइंस सभागार में पुलिस अधीक्षक ने किया. स्वाट टीम और कोतवाली टीम ने मिलकर सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई इन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 चोरों को लाखों के चांदी के जेवरात और नगद 45 हजार रुपये समेत पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए अभियुक्तों पर पहले से भी कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा.

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

  • ललितपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली टीम व स्वाट टीम सदर कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण पर थी.
  • पुलिस को सूचना मिली कि DGC के यहां जिसने चोरी की थी, वह नेहरु नगर में है.
  • सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम और स्वाट टीम ने 2 अभियुक्तों को नेहरू नगर में रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया.
  • कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस ने चोरी किये लाखों के चांदी के जेवरात और 45,000 रुपये नगद बरामद कर लिए.
  • पकड़े गए दोनों अभियुक्तों पर पूर्व में भी कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं, अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.

SHO कोतवाली और स्वाट टीम के द्वारा अच्छा कार्य संपादित किया गया, जिसमें कई चोरियों का खुलासा हुआ, 2 चोर पकड़े गए हैं. पूछताछ करने पर इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया. पकड़े गए चोरों के नाम राजेंद्र रैकवार और धर्मेंद्र रैकवार जो ललितपुर के ही रहने वाले हैं और जो चार चोरियां हुई थी, एक DGC के यहां, एक मार्केट में साथ ही दो ग्रामीण क्षेत्रों रजवारा और पटसेमरा में हुई थी.
- मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें:शादी समारोह में पति-पत्नी पर युवक ने किया चाकू से हमला, पति घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details