ललितपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है. इस कड़ी में जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के व्यापारियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की.
जिला प्रशासन ने बैठक में सभी से एहतियात बरतने के तौर पर 24 से 31 मार्च तक स्थायी-अस्थायी दुकानें, फुटपाथ और ठेले पर लगने वाली दुकानों को बंद करने का आदेश दिया. साथ ही सभी धार्मिक आयोजनों को स्थगित करने को भी कहा. हालांकि बैठक में आवश्यक वस्तुओं का विक्रय करने वाली दुकानों और प्रतिष्ठानों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है. साथ ही जनपद के बाहर से आने वाली बसों के प्रवेश पर रोक लगाई है.
जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त रूप से की गई बैठक में जिले के कई व्यापारी और धर्मगुरु शामिल हुए. सभी ने बैठक में प्रशासन की तरफ से लिए गए फैसले पर सहमति जताई. एहतियात के तौर पर 24 से 31 मार्च तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि अनाज, जनरल स्टोर, दूध, रसोई गैस, पेट्रोल पंप, सब्जी, फल और दवाई की दुकान, क्लीनिक, निजी अस्पताल सहित अन्य सभी आवश्यक सेवा देने वाले संस्थान इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.