ललितपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गिन्नौटबाग में जनसभा की. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना लड़ रही थी. भाजपा सरकार ने कोरोना की वैक्सीन मुफ्त दी. उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत लगायी जा चुकी है. दूसरी डोज 75 प्रतिशत लोगों को मिल चुकी है. सपा के लोग बोलते थे कि ये भाजपा की वैक्सीन है. इस वैक्सीन ने ही लोगों की जान बचाई. कोरोना काल में भाजपा के पदाधिकारी जनता के बीच गए और हाल जाना. क्या सपा और बसपा का कोई व्यक्ति आप को देखने आया था.
सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार में लोग भूख से मरते थे. डबल इंजन की सरकार ने दो बार राशन दिया. पहले सरकारी राशन सपा के गुंडे खा जाते थे. मायावती का हाथी के पेट में गरीबों का राशन चला जाता था. 2017 के पहले राशन नहीं मिलता था. लोगों को राशन देने का काम भाजपा सरकार ने किया.
महोबा जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने महोबा पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्होंने बुन्देलों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाया है, उनको एक-एक वोट के लिए तरसाइये. भारत में निर्मित वैक्सीन देश के साथ साथ दूसरे देशों मे भी भेजी जा रही है. 2017 के पहले बुन्देलखण्ड को तबाह कर दिया गया था. हमने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस बनाने की शुरुआत की, जिसको बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
महोबा में सीएम योगी ने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस बनने से दिल्ली की दूरी 5 से 6 घंटे में पूरी हो जाएगी. बुन्देलखण्ड के लोगों को रोजगार के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा. लोग रोजगार के लिए बुन्देलखण्ड आएंगे. भाजपा सरकार आने पर सभी अवैध काम बंद हो जाएंगे. सरकार बनेगी तो सभी छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देंगे. 70 सालों में सिर्फ 5 मेडिकल कालेज बने थे, लेकिन हमने अब तक 33 मेडिकल कालेज बनाने का काम किया. बुन्देलखण्ड में लोगों को अब पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा.