उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती और अखिलेश पर सीएम योगी बरसे, कहा- बसपा का हाथी और सपा के गुंडे खा जाते थे सरकारी राशन - ललितपुर समाचार हिंदी में

ललितपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले बसपा का हाथी और सपा के गुंडे सरकारी राशन खा जाते थे.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022,  up election news in hindi,  up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
cm yogi in lalitpur

By

Published : Feb 16, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 8:08 PM IST

ललितपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गिन्नौटबाग में जनसभा की. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना लड़ रही थी. भाजपा सरकार ने कोरोना की वैक्सीन मुफ्त दी. उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत लगायी जा चुकी है. दूसरी डोज 75 प्रतिशत लोगों को मिल चुकी है. सपा के लोग बोलते थे कि ये भाजपा की वैक्सीन है. इस वैक्सीन ने ही लोगों की जान बचाई. कोरोना काल में भाजपा के पदाधिकारी जनता के बीच गए और हाल जाना. क्या सपा और बसपा का कोई व्यक्ति आप को देखने आया था.

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार में लोग भूख से मरते थे. डबल इंजन की सरकार ने दो बार राशन दिया. पहले सरकारी राशन सपा के गुंडे खा जाते थे. मायावती का हाथी के पेट में गरीबों का राशन चला जाता था. 2017 के पहले राशन नहीं मिलता था. लोगों को राशन देने का काम भाजपा सरकार ने किया.

महोबा जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने महोबा पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्होंने बुन्देलों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाया है, उनको एक-एक वोट के लिए तरसाइये. भारत में निर्मित वैक्सीन देश के साथ साथ दूसरे देशों मे भी भेजी जा रही है. 2017 के पहले बुन्देलखण्ड को तबाह कर दिया गया था. हमने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस बनाने की शुरुआत की, जिसको बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

महोबा में सीएम योगी ने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस बनने से दिल्ली की दूरी 5 से 6 घंटे में पूरी हो जाएगी. बुन्देलखण्ड के लोगों को रोजगार के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा. लोग रोजगार के लिए बुन्देलखण्ड आएंगे. भाजपा सरकार आने पर सभी अवैध काम बंद हो जाएंगे. सरकार बनेगी तो सभी छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देंगे. 70 सालों में सिर्फ 5 मेडिकल कालेज बने थे, लेकिन हमने अब तक 33 मेडिकल कालेज बनाने का काम किया. बुन्देलखण्ड में लोगों को अब पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा.

वहीं हमीरपुर की राठ विधानसभा में मनीषा अनुरागी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये समाजवादी नहीं परिवारवादी तो थे ही, वास्तव में ये तमंचावादी भी थे. हमने सपा, बसपा और कांग्रेस के जिन्न को बोतल में बंद कर दिया है. ये प्रदेश के विकास के अपशकुन हैं. इन्हें जितना दूर रखेंगे, प्रदेश का विकास भी उतना ही तेज होगा. कोरोना काल में भी डबल इंजन की सरकार काम कर रही थी. मुफ्त गैस और वैक्सीन दी गयी.
ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर दी जमानत, तुरंत रिहा करने का आदेश

योगी ने कहा कि ये सपा-बसपा की सरकार नहीं है, जिसमें कोई लेनदेन हो. बीजेपी सरकार में पारदर्शी ढंग से योजनाएं चल रही हैं. पांच साल पहले इस बुंदेलखंड क्षेत्र में खनन माफिया, भू-माफिया हावी थे. पेशेवर अपराधी और डकैतों का साम्राज्य चलता था. पिछले पांच साल जो कहा था, भारतीय जनता पार्टी ने वो करके दिखाया. पांच साल पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. इन पांच वर्षों में हर बेटी अपने आपको को सुरक्षित महसूस कर रही है. बिना भय और आतंक के स्कूल जा सकती है.

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और डिफेंस कॉरीडोर पर काम हो रहा है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, काशी में विश्वनाथ धाम और चित्रकूट धाम का निर्माण सिर्फ भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही करा रही है. क्या ये काम सपा, बसपा और कांग्रेस करा पाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 16, 2022, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details