उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: 15 जुलाई को चलेगा वृक्षारोपण अभियान, जिलाधिकारी के साथ किसान भी होंगे शामिल - plantation campaign

ललितपुर में 15 जुलाई को जिलाधिकारी वृक्षारोपण अभियान चलाएंगे. इसके लिए सभी विभागों को सूचित कर दिया गया है. इस अभियान में लोकभागीदारी पर विशेष जोर दिया जाएगा.

15 जुलाई को बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा

By

Published : Jul 8, 2019, 7:41 PM IST

ललितपुर: जिले में इस साल, पिछले साल से दोगुना पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. 15 जुलाई को बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा. पिछले साल लगभग 16 लाख पौधरोपण किया गया था. डीएम ने कहा कि इस साल पंजीकृत किसानों को भी अलग से पौधा उपलब्ध कराया जाएगा. इस बार की कोशिश रहेगी ज्यादा से ज्यादा जन सहभागिता सुनिश्चित किया जाए.

15 जुलाई को चलेगा वृक्षारोपण अभियान
पौधरोपण इस तरह बनेगा कुपोषण के खात्मे में मददगार
  • इस साल पिछले साल से दोगुना से ज्यादा पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है.
  • पिछले साल जिले में 16 लाख के लगभग पौधरोपण किया गया था.
  • सभी पंजीकृत किसानों को भी अलग से नि:शुल्क पौधा देकर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाना है.
  • प्रत्येक किसान को कम से कम 10 पौधे दिए जायेंगे.
  • जिले में सहजन के पेड़ को प्राथमिकता दे रहे है क्योंकि ये कुपोषण से संबंधित ये पौधा है.

प्रत्येक किसान पौधरोपण करता है तो इसकी संख्या दो गुनी यानी लगभग 36 लाख हो जाएगी. ललितपुर जिले में कई गांव व सहरिया बस्ती कुपोषण से प्रभावित है, जिससे इस पौधे को लगाने से कुपोषण का प्रभाव कम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details