उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएसआईआर के साथ पीजीआई ने साइन किया MOU : छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का किया जाएगा संचालन

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए पीजीआई (PGI signed MOU with CSIR) ने मंगलवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान आयुर्विज्ञान संस्थान और सीएसआईआर के बीच एमओयू किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 12:28 PM IST

लखनऊ :संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) और सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएसआईआर) के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया है. राज्यमंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, डा. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में, एसजीपीजीआई, के निदेशक डॉ. आर के धीमन व सीडीआरआई की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता ज्ञापन पांच वर्षों के लिए किया गया है.

प्रशिक्षण कार्यक्रमों का किया जाएगा संचालन :दोनों संस्थान सीएसआईआर-सीडीआरआई और एसजीपीजीआई संयुक्त रूप से दोनों पक्षों के पारस्परिक हित और लाभ के सहयोगात्मक अनुसंधान कार्यक्रम संचालित करने के लिए विशिष्ट क्षेत्रों की पहचान करेंगे. पारस्परिक रूप से स्वीकार्य नियमों और शर्तों पर पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सीएसआईआर-सीडीआरआई और एसजीपीजीआई में छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की खोज और संचालन किया जाएगा. दोनों पक्षों को पारस्परिक रूप से लाभ पहुंचाने के लिए संकाय सदस्यों के लिए विनिमय कार्यक्रमों की खोज और संचालन किया जाएगा.

सुविधाओं का उपयोग दोनों संस्थानों के प्रचलित दिशा निर्देशों और प्रक्रियाओं के अनुसार किया जाएगा. चयनित परियोजनाओं के आगे के अध्ययन के लिये परियोजना प्रस्ताव संयुक्त रूप से extramural funding के लिए उपयुक्त डीबीटी, सीएसआईआर, डीएसटी, आईसीएमआर या किसी अन्य फंडिंग एजेंसियों को प्रस्तुत किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details