ललितपुर: जिले में पिछले 101 सालों से बाबा सदनशाह की दरगाह पर उर्स के मेले का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग आते है, लेकिन वर्तमान समय में कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सदस्यों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 31 अप्रैल से 2 मार्च तक आयोजित होने वाले उर्स के मेले को स्थगित कराए जाने की मांग की है. जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उर्स के मेले का आयोजन परिस्थितियों की अनुकूल ही किया जाएगा. यदि परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही तो निश्चित स्थगित किया जाएगा.
उर्स मेला स्थगित करने की मांग करते लोग. 300 वर्ष पुरानी है दरगाहमुख्यालय पर स्थित बाबा सदन शाह की दरगाह करीब 300 वर्ष पुरानी है. जहां लाखों श्राद्धालु दरगाह पर चादर चढ़ाने और माथा टेकने के लिए यहां आते हैं. साथ ही बाबा सदन शाह की दरगाह पर पिछले 101 सालों से ऐतिहासिक मेले का आयोजन होता आ रहा है. जिसे उर्स का मेला कहा जाता है. जिसमें देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग दरगाह पर चादर चढ़ाने और माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं.वर्तमान में कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित होने के बाद सभी स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों को बंद करने के आदेश भी सरकार द्वारा जारी किए गए हैं. जिसके मद्देनजर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर ललितपुर में आयोजित होने वाले बाबा सदन शाह के 102 वें उर्स के मेले को स्थगित कराए जाने की मांग की.अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष का कहना है कि आज इस मांग को लेकर आए हैं कि हमारे जनपद के अंदर उर्स का मेला लगता है. 31 मार्च से 2 अप्रैल तक. इसमें वर्तमान समय मे न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरा हिंदुस्तान कोरोना वायरस की बीमारी से ग्रसित है और इस बीमारी को न केवल प्रदेश बल्कि केन्द्र सरकार के द्वारा महामारी घोषित किया जा चुका है. जिस कारण हमारा निवेदन ये हैं कि इस मेले को वर्तमान बीमारी को देखते हुए स्थगित किया जाना आवश्यक है.