उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग खरीद रहे हैं शराब - ललितपुर की ताजा खबर

लॉकडाउन-3 के बीच आज से जनपद ललितपुर में शराब की दुकानें खुल गई हैं. लेकिन प्रशासन ने शराब की खरीददारी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त अनिवार्य कर दिया है.

lalitpur news
सोशल डिस्टेंस बनाकर दुकान पर खड़े लोग

By

Published : May 5, 2020, 7:35 PM IST

ललितपुर: प्रशासन के आदेश पर जिले में आज 42 दिनों बाद शराब की दुकानें खोली गईं. शराब के शौकीन दुकानों के खुलने से पहले ही, शराब की दुकानों पर पहुंच गए. सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा शराब की स्टॉक चेक करने के बाद ही बिक्री शुरू हो सकी. इस दौरान लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े दिखाई दिए.

देशभर में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन-3 लागू हो गया. लेकिन इस अवधि में सरकार ने लोगों के राहत देते हुए देश को तीन जोन में बांट दिया है. ऐसे में ग्रीन जोन के जिलों में लोगों को काफी राहत दी गई है. वहीं ऑरेंज जोन में कई शर्तों के साथ दुकाने खोलने के लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं. इसमें शराब की दुकान के साथ-साथ कई जरूरी सामानों की दुकानें भी खुल गई हैं.

शराब की दुकान पर निगरानी करती पुलिस

ललितपुर डीएम ने 5 मई से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले में शराब की दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं. प्रशासन के आदेश पर आज से शराब की दुकाने खोली गईं.

शराब की दुकान खुलते हीं पहुंचे लोग

मंगलवार सुबह 10 बजे दुकान खुलने से पहले ही शराब के शौकीन कोरोना के संक्रमण से बचते हुए मास्क पहने दुकानों पर पहुंच गए. इस दौरान सभी शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो-दो पुलिसकर्मी भी तैनात दिखें. सेक्टर मजिस्ट्रेट की चेकिंग के बाद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने शराब खरीदी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details