उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: नदी में डूबे पुल, फिर भी जान खतरे में डालकर पार कर रहे लोग

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में लगातार भारी बारिश के चलते सभी नदी और नाले उफान पर हैं. जिला और तहसील मुख्यालयों को जोड़ने वाले कई मार्गों के पुल नदी में डूब चुके हैं. इसके बावजूद लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर पुल पार कर रहे हैं.

जान खतरे में डालकर पुल पार करते लोग.

By

Published : Sep 30, 2019, 12:24 PM IST

ललितपुर:लगातार भारी बारिश के चलते ललितपुर में नदी और नाले उफान पर हैं. जिला और तहसील मुख्यालयों को जोड़ने वाले कई मार्गों के पुल नदी में डूब चुके हैं. 2 से 3 फुट तक पानी पुल के उपर से बह रहा है. इसके बावजूद लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर पुल पार कर रहे हैं. लोग नदी में डूबे पुल को पार करने की कोशिश में अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

जान खतरे में डालकर पुल पार करते लोग.

बाइक को कंधे पर उठाकर पुल पार कर रहे लोग-

  • मामला महरौनी कोतवाली के नाराहट मार्ग पर बने कुजान घाट पुल का है
  • पुल जामनी नदी के तट पर बना हुआ है. जिसके ऊपर से 2 से 3 फुट तक पानी बह रहा है.
  • एक बाइक सवार पुल को पार करने की कोशिश में बाइक समेत पानी में गिर गया.
  • किसी तहर आस-पास के लोगों ने बाइक सवार को पानी के तेज बहाव में बहने से बचाया.
  • लोग बाइक को कंधे पर उठाकर पुल को पार करने की कोशिश में जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं..

यह भी पढ़ें: Navratri 2019: प्रथम दिन देवी मां शैलपुत्री का करें दर्शन-पूजन


मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि अपनी सुरक्षा स्वयं करें. पुलिस तो अपना काम कर ही रही है. वहीं जो लोग मना करने के बावजूद नहीं मान रहे हैं. उनके लिए जगह-जगह पुलिस फोर्स लगा दी गई है.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details