ललितपुर:जिले के अलावा मध्यप्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार तीन दिनों की बारिश में राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ गया था. बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण गेट खोलकर निकासी की जा रही थी. बेतवा नदी में उफान आने से ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया. इस टापू पर 2 ग्रामीण सहित 40 जानवर फंस गए थे.
पीएसी बल को भेजकर करवाया रेस्क्यू
- बेतवा नदी में उफान आने से ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया.
- टापू पर पानी आने से 2 ग्रामीण सहित 40 जानवर 48 घंटो से फंसे हुए थे.
- जिलाधिकारी ने पीएसी बल को भेजकर टापू पर फसे दोनों ग्रामीणों और सभी जानवरों का रेस्क्यू करवाया.