उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: पीएसी बल ने रेस्क्यू कर 2 युवकों और 40 जानवरों को बचाया, 48 घटों से टापू पर फंसे थे - betwa river

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बेतवा नदी में उफान आने से ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया. इस टापू पर 2 ग्रामीण और 40 जानवर फंस गए. जिलाधिकारी ने मामला संज्ञान में आते ही पीएसी बल भेजकर टापू पर फंसे दोनों ग्रामीणों और सभी जनवरों का रेस्क्यू करवाया.

पीएसी बल ने रेस्क्यू कर 2 युवकों और 40 जानवरों को बचाया.

By

Published : Aug 17, 2019, 4:48 PM IST

ललितपुर:जिले के अलावा मध्यप्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार तीन दिनों की बारिश में राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ गया था. बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण गेट खोलकर निकासी की जा रही थी. बेतवा नदी में उफान आने से ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया. इस टापू पर 2 ग्रामीण सहित 40 जानवर फंस गए थे.

पीएसी बल ने रेस्क्यू कर 2 युवकों और 40 जानवरों को बचाया.

पीएसी बल को भेजकर करवाया रेस्क्यू

  • बेतवा नदी में उफान आने से ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया.
  • टापू पर पानी आने से 2 ग्रामीण सहित 40 जानवर 48 घंटो से फंसे हुए थे.
  • जिलाधिकारी ने पीएसी बल को भेजकर टापू पर फसे दोनों ग्रामीणों और सभी जानवरों का रेस्क्यू करवाया.

सदर तहसील के बसवा ग्राम है, जहां पहाड़ी पर दो व्यक्ति 2-3 दिन से रुके हुए थे. जिनके बारे जानकारी मिली वो अपनी भैंसे,बकरियों को चराने के लिए गए थे. जब हम लोगों को जानकारी मिली तो पीएसी से वहां रेस्क्यू करवाया और उन दोनों युवकों को सुरक्षित गांव पहुंच निकाला गया. इसमे किसी भी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई.

-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details