ललितपुर: जिले में गुजरात से लौटा एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि यह प्रवासी मजदूर गुजरात के अहमदाबाद से 18 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने मामा के यहां पहुंचा था. इसकी जानकारी मिलने पर युवक को मड़ावरा के सरस्वती मंदिर महाविद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. युवक का सैंपल जांच के लिये 22 मई को भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे महारानी मेडिकल कॉलेज झांसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.
ललितपुर: कोरोना का एक और मरीज मिला, अहमदाबाद से आया था शख्स
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कोरोना वायरस का एक नया मरीज मिला है. बताया जा रहा है कि यह अहमदाबाद से 18 मई को ललितपुर आया था. इसके बाद इसका सैंपल 22 मई को जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है. इसके बाद से युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि ललितपुर के थाना मडावरा में 18 मई को एक प्रवासी मजदूर अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आया था. युवक को सरस्वती मंदिर महाविद्यालय मडावरा शेल्टर होम में क्वारंटाइन किया गया था. 22 मई को उसका सैम्पल कोरोना जांच के लिये भेजा था. वहीं जांच रिपोर्ट आने पर प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
उन्होंने बताया कि आयुक्त झांसी मण्डल ने प्रवासी मजदूर को महारानी मेडिकल कॉलेज झांसी शिफ्ट करने के निर्देश दिए. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं प्रवासी मजदूर जिस कक्ष में था, उसे सील कर क्वारंटाइन सेंटर में संक्रमित मरीज के संपर्क में आये 50 लोगों के भी सैम्पल कोरोना जांच के लिये भेजे जा रहे हैं.