लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज में सुबह घने कोहरे के चलते दो ट्रकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. जोरदार टक्कर से ट्रकों का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रकों के दोनों चालक बुरी तरह फंस गए. मौके पर पहुंची आईटीबीपी व बीएसएफ की मदद से राहत बचाव कार्य में एम्बुलेंस, दो जेसीबी व एक क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को रेस्क्यू कर अलग किया गया, जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई, वहीं दूसरे चालक की हालत गंभीर देखते हुए ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया.
ट्राॅमा सेंटर में कराया गया भर्ती : पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज में बीती सुबह दो ट्रकों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर से एक की मौत ही गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. रविवार सुबह मोहनलालगंज के बनी मार्ग के भागुखेड़ा चौकी अंतर्गत घने कोहरे के चलते दो ट्रकों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई. भीषण सड़क हादसे के बाद ट्रकों के दोनों चालक बुरी तरह ट्रक में फंस गए. हादसे की सूचना पर आईटीबीपी व बीएसएफ के दो जवानों व मौके पर पहुंची दो क्रेन व जीसीबी की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुरी तरह फंसे चालकों को बाहर निकाला गया. जब तक एक चालक की मौत हो गई, दूसरे चालक की हालत गंभीर देखते हुए उसको ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद मार्ग के दोनों तरफ ट्रकों की लंबी लाइन लग गई. जाम में फंसे ट्रक चालकों ने भी बचाव कार्य में मदद कराया. हादसे के बाद अफसरों ने मौके पर पहुंचकर दोनों ओर लगे जाम को खुलवाया.
इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 'दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद दोनों ओर लंबा जाम लग गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया.'