ललितपुर:जनपद में शनिवार देर रात्रि जन्माष्टमी में दही हांडी फोड़ने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. थाना बार के बरौदा डांग में जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान दही हांडी फोड़ने को लेकर हुई लड़ाई शनिवार को तो जैसे-तैसे शांत हो गई थी, लेकिन रविवार को उसी विवाद ने विकराल रूप ले लिया. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे के साथ साथ फायरिंग भी हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
शनिवार को दही हांडी फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
शनिवार थाना बार के बरौदा डांग में जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान दही हांडी फोड़ते समय दो पक्षों में विवाद हो गया था. रात्रि में ही मामला भी शांत हो गया था, लेकिन रविवार सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये, जिसके दोनों पक्षों में लाठी-डंडों के साथ फायरिंग हुई. जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.