उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 12 घायल - man died in road accident

ललितपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें ग्रामीण युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक दर्जन यात्री घायल हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुट गई है.

हादसा.
हादसा.

By

Published : Nov 26, 2021, 10:38 AM IST

ललितपुर:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि हादसा एक गाय को बचाने के चलते हुआ.

ललितपुर के मड़ावरा से झांसी जा रही उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की सवारी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक ग्रामीण सवारी की मौके पर ही मौत हो गई. गौरतलब है कि बस संख्या यूपी 93 एटी 7158 मड़ावरा से सुबह 7 बजे झांसी के लिये रवाना हुई. बस में लगभग 3 दर्जन सवारियां थी.

अगर चश्मदीदों की मानें तो गिरार तिराहा छोड़ने के बाद बस ने काफी तेज रफ्तार पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि ग्राम साढूमल में आशाराम अहिरवार के मकान के नजदीक सड़क पर जा रहे साइकिल सवार को क्रॉस करते समय बस दायीं ओर सड़क के नीचे पहुंच गई. जहां सड़क किनारे बंधी गाय को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक ग्रामीण यात्री की मौत हो गई. वहीं, लगभग एक दर्जन सवारियां चोटिल हो गई.

इसे भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 40 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details