उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में दो ट्रकों की टक्कर, एक की मौत - ललितपुर की न्यूज

ललितपुर में दो ट्रकों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 3:02 PM IST

ललितपुरः जिले के थाना बार के बजाज पावर प्लांट के पास राख से लदे ट्रकों की टक्कर हो गई.इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. उसका शव दो ट्रकों के बीच फंस गया. पुलिस शव निकालने की कोशिश कर रही है.

थाना बार के पास बजाज पावर प्लांट से एक ट्रक राख भरकर ललितपुर की ओर जा रहा था. अचानक सामने से आ रहे ट्रक भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. बता दें कि बजाज पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन कोयले से होता है. यहां बड़ी मात्रा में राख निकलती है. यह राख सीमेंट कंपनियों को भेजी जाती है.

शनिवार दोपहर 12 बजे एक ट्रक यहां से राख लेकर जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक बीरन (35) निवासी सुनोरी थाना तालबेहट की मौत हो गई. चालक का शव दो ट्रकों के बीच में फंस गया. काफी मशक्कत के बाद इसे निकाला जा सका.

इस बीच परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. पुलिस प्रशासन के काफी समझने के बाद जाम खोला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष बार ने बातया कि युवक ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में प्रेमिका की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छिपाया, चार दिन बाद सेहरा बांधकर रचाई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details