ललितपुर:थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम बांसी में एक बाइक पर सवार 6 लोग असंतुलित होकर गिर गए. इस घटना में दो साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को राहगीरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
ललितपुर: एक बाइक पर सवार 6 लोग असंतुलित होकर गिरे, 2 साल के मासूम की मौत - सड़क हादसे में बच्चे की मौत
यूपी के ललितपुर में एक ही बाइक पर सवार 6 लोग असंतुलित होकर गिर गए. इस घटना में 2 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 5 घायल हो गए.
![ललितपुर: एक बाइक पर सवार 6 लोग असंतुलित होकर गिरे, 2 साल के मासूम की मौत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6309343-thumbnail-3x2-i.jpg)
घटना थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम बांसी की है. जहां ग्राम पंचमखेरा निवासी राजेश अपनी पत्नी के साथ बहन और बच्चों को छोड़ने के लिए ग्राम रघुनाथपुरा बाइक से आ रहे थे. 6 लोग एक ही बाइक पर सवार थे. अचानक रास्ते में ग्राम बांसी के नजदीक राजेश की आंख बंद हो गई और बाइक पट्टी से टकरा गई. इस हादसे में 2 साल के राज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाईवे एम्बुलेंस से कुछ लोग घायल हालत में आए थे, जिसमें 3 वयस्क और 2 बच्चे थे. इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई. एक बच्चे को हेड इंजरी है एडमिट कर लिया गया है सभी का इलाज चल रहा है.
डॉ. यूसुफ रिजवान, ईएमओ