ललितपुर: जिले में गुरुवार देर रात गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई. गोली लगने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला चौकाबाग की है.
ललितपुर: घर के बाहर टहल रहा था बुजुर्ग, पड़ोसी ने कर दिया मर्डर - ललितपुर में वृद्ध की गोली मारकर हत्या
यूपी के ललितपुर में गुरुवार देर रात एक पड़ोसी ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, चौकाबाग निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग रघुनंदन वैद्य अपने घर के बाहर टहल रहे थे. परिजन घर में खाना खा रहे थे, तभी पड़ोसी पप्पू सेन आया और उनकी गर्दन में गोली मार दी. परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों को देखने के बाद पड़ोसी पप्पू सेन मौके से भाग गया. इसके बाद परिजनों ने रघुनंदन को घायल अवस्था में इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने रघुनंदन को मृत घोषित कर दिया. वहीं रघुनंदन की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. टीमें गठित कर आरोपी पप्पू सेन की तलाश में जुट गई है.
मृतक के बेटे ने बताया
मृतक के बेटे ने बताया कि वह घर में खाना खा रहा था. पापा बाहर टहल रहे थे. उसी समय अचानक गोली चलने की आवाज आई. बाहर आकर देखा तो पापा जमीन पर पड़े थे. इस दौरान पप्पू को भागते हुये देखा, जिसने गोली मारी है. उसके साथ इस साजिश में 3-4 लोग और शामिल हैं. पापा खेती करते थे.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला चौकाबाग में एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी को गोली मार दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल ले गई, लेकिन हॉस्पिटल में उसकी डेथ हो गई, जिसने गोली मारी है वह उसका पड़ोसी पप्पू सेन है. पुलिस ने टीम गठित कर ली है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है.