उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या - ललितपुर की खबरें

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में संचारी रोगों पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है. साथ ही डेंगू भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. यहां डेंगू के 2 मरीज चिन्हित किए गए थे जिनकी संख्या डेढ़ महीने में बढ़कर 60 हो गई है. वहीं जिम्मेदारों से जब इस बारे में सवाल किया गया तो वह बचते नजर आए.

डेंगू का बढ़ा प्रकोप.

By

Published : Nov 3, 2019, 1:01 PM IST

ललितपुर: जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाए जाने के बाद भी संक्रमण रोगों का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बीते डेढ़ महीने में डेंगू ने तेजी से पैर पसारे है. बता दें कि डेढ़ महीने पहले जिले में डेंगू के 2 मरीजों को चिन्हित किया गया था. लेकिन पिछले 45 दिनों के अंतराल में डेंगू के मरीजो की संख्या 2 से बढ़कर 60 हो गई है. वहीं सरकारी और निजी चिकित्सालयों में वायरल बुखार के साथ-साथ उल्टी और दस्त के मरीज भरे पड़े हैं. लापरवाही का आलम यह है कि जिम्मेदार विभाग द्वारा रोगों की रोकथाम के लिए कोई उचित उपाय नहीं किए जा रहे हैं. वहीं जब जिम्मेदारों से सवाल किया गया तो डेंगू के मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी 'सब ठीक है' कहते नजर आए.

डेंगू का बढ़ा प्रकोप.
45 दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 2 से बढ़कर पहुंची 60
  • जिले में चलाये गए संचारी रोग नियंत्रण अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है.
  • अभियान चलाए जाने के बाद भी मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या कम नहीं हुई थी कि जिले में डेंगू तेजी से फैल रहा है.
  • जिले में डेढ़ महीने पहले डेंगू के मात्र 2 मरीजों को चिन्हित किया गया था.
  • जिसके बाद 45 दिनों के अंतराल में डेंगू के मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 60 पहुंच गई है.
  • जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
  • वहीं जिला अस्पताल में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
  • अस्पताल में पैर रखने को भी जगह नही है इसके बावजूद भी संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिए कोई उचित उपाय नहीं किये जा रहे हैं.


जिला अस्पताल में ललितपुर जिले से जितने भी मरीज आते हैं उनकी जांच हुई है. जांच में डेंगू के लगभग 60 केस पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल सभी मरीज स्वस्थ हैं और जो भी ट्रीटमेंट किया गया है उसके परिणाम अच्छे निकले हैं. सभी जगह सफाई व्यवस्था के साथ ही संचारी रोग अभियान पूरे जनपद में बढ़ा दिया गया है.
-डॉ. प्रताप सिंह, सीएमओ


ABOUT THE AUTHOR

...view details