ललितपुर:जिले में बिजली विभाग के वर्कशॉप के निर्माण कार्य में बेसमेंट का भराव मौरंग और मिट्टी से न होकर राख से किया जा रहा है. बड़े स्तर पर बजाज पावर प्लांट से राख मंगाकर भराव किया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
एक माह से जारी है यह सिलसिला
- जिले के कैलागुवां रोड के स्थित एम्ब्रोसिया कॉलोनी के नजदीक बिजली विभाग के वर्कशॉप का निर्माण कार्य चल रहा है.
- वर्कशॉप निर्माण में मानकों को दरकिनार कर उसके बेसमेंट का भराव मौरंग या मिट्टी से नहीं, बल्कि राख से हो रहा है.
- बजाज पावर प्लांट से कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सैकड़ों डंपर राख मंगा कर उससे भराव कर रहे हैं.
- यह सिलसिला विगत एक माह से जारी है.
- वर्कशॉप का निर्माण झांसी की एक सिविल नामक संस्था कर रही है.
- यह राख हवा में घुलकर आस-पास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.
- आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है.
- जब इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया, तो जिला प्रशासन हरकत में आया.
- मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है.