उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः खुलेआम पालिकाकर्मी कचरे के ढेर में लगा रहे आग, अब होगी कार्रवाई - ललितपुर खबर

ललितपुर जनपद को साफ और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है, लेकिन शहर के नगर निगम कर्मी खुद कचरों के ढेर में आग लगा प्रदूषण फैला रहे हैं.

कचरे के ढेर में आग
कचरे के ढेर में आग

By

Published : Dec 27, 2019, 10:36 AM IST

ललितपुरः नगर को साफ और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी निभाने वाले नगरपालिका कर्मी ही कचरे के ढेरों में आग लगाकर प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे हैं. पूरे देश में प्रदूषण को लेकर सभी चिंतित हैं और साथ ही किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई. लेकिन, नगरपालिका कर्मी खुलेआम इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

कचरे के ढेर में लगाई आग.
नगरपालिका के कर्मचारी कचरा इकट्ठा करके उसमें आग लगा देते हैं, जिससे प्रदूषण फैल रहा है. लोगों को कचरे के धुंए के कारण सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते नगर पालिका के सफाई कर्मी खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

पढ़े- सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत

स्थानीय निवासी बंटी ने बताया कि शहर में जितना कचरा पड़ा है, उसमें नगर पालिका के कर्मचारी आग लगा रहे हैं. जिससे प्रदूषण फैल रहा है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इन पर कार्रवाई होनी चाहिए.


आग लगाने वाले लोगों और कर्मियों के खिलाफ सीधे मुकदमे दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए प्रदूषण फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. कोई कचरे में आग लगता हुआ पाया जाएगा तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी.
- योगेश कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details