उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: एडीएम साहब कुर्सी पर और फरियादी साहब के चरणों में - lalitpur news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में अपने बेटे को बचाने को लेकर मां एडीएम से न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन कुर्सी पर बैठे एडीएम ने उस महिला की एक न सुनी.

न्याय के लिए मन्नते करती रही महिला.

By

Published : Jul 31, 2019, 11:45 PM IST

ललितपुर: प्रदेश की सरकार भले ही जनता को न्याय दिलाने के लिए बड़े-बड़े दम भर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कोसों दूर हैं. ताजा मामला ललितपुर मुख्यालय का है, जहां पर अफसर के दरबार पहुंची पीड़ित महिला का पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाना एक बानगी भर है.

न्याय के लिए मन्नतें करती रही महिला.

एडीएम साहब के पास पहुंची पीड़ित महिला साहब के पैरों में गिरकर मिन्नते करती रही, लेकिन साहब के कानों में जूं तक नहीं रेंगा.

न्याय के लिए मन्नते करती रही महिला-

  • तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते हैं कि एक पीड़ित महिला एडीएम अनिल कुमार मिश्रा के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची.
  • साहब के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ा रही है, लेकिन साहब के कानों में जूं तक नही रेंग रहा है.
  • महिला न्याय के लिए चिल्लाती रही और साहब पीड़ित महिला के विपक्षी बाबा से बातें करते रहे.
  • पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पुत्र को बाबा के कहने पर झूठे आरोप लगाकर हवालात में बैठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details