उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साहूकार पर ब्लैकमेल करने का आरोप, किसान ने की आत्महत्या - suicide note found

नाराहट थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी खेमचंद्र का गांव से कुछ दूरी पर मुर्गी फार्म हाउस है. जहां किसान खेमचंद्र ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में साहूकार पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है.

घटना स्थल पर पुलिस
घटना स्थल पर पुलिस

By

Published : Jun 23, 2022, 9:22 PM IST

ललितपुर : जिले के मड़ावरा तहसील क्षेत्र में एक किसान ने साहूकार से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान ग्राम देवरी का रहने वाला था. साहूकार पर किसान को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. मृतक ने करीब एक सप्ताह पहले साहूकार के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गुरुवार को शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नाराहट थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी किसान खेमचंद्र का गांव से कुछ दूरी पर मुर्गी फार्म हाउस है. मृतक के भाई भैयाजू ने बताया कि खेमचंद्र पिछले एक सप्ताह से मानसिक तनाव में चल रहा था. उसने बीते 13 जुलाई को मड़ावरा के एक साहूकार के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों को दिया था. जिसमें साहूकार पर उसने पंजाब नेशनल बैंक के सात ब्लैंक चेक रखने का आरोप लगाया था.

जानकारी देता मृतक का भाई

भाई ने बताया कि खेमचंद्र की साहूकार से 5 लाख रुपए ब्याज पर लेने की बात हुई थी. जिसके एवज में साहूकार ने खेमचंद्र से सात ब्लैंक चेक और स्टांप पर हस्ताक्षर कराये थे और रुपए एक माह बाद देने की बात कहकर टरका दिया था. इसके बाद से खेमचंद्र काफी मानसिक तनाव में चल रहा था. उसे अपनी दो बेटियों की शादी भी करनी थी. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मृतक खेमचंद्र के पास से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें दो लोगों के नाम हैं.

ये भी पढ़ें : राजधानी के दर्जन भर पार्कों में हो रही हैं अश्लीलता की हदें पार, देखिये क्या बोले लोग

मामले को लेकर नाराहट थानाध्यक्ष वीरध्वज का कहना है कि मुर्गी फार्म हाउस पर शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही .

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details