उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने बताया छेड़छाड़ - महरौनी तहसील क्षेत्र में दुष्कर्म की वारदात

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ललितपुर जिले के महरौनी तहसील क्षेत्र से महिला के साथ दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई है, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया, बल्कि पीड़िता को ही उल्टा धमका रही है.

ललितपुर में महिला के साथ दुष्कर्म.

By

Published : Jul 15, 2019, 11:43 PM IST

ललितपुर:महरौनी तहसील क्षेत्र से महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने की वारदात सामने आई है, जिसके बाद लोगों ने महरौनी पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. नाराज लोगों का कहना है कि पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी. पीड़िता की सही रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर लोगों ने प्रदर्शन किया.

ललितपुर में महिला के साथ दुष्कर्म.

दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस पर लगाए आरोप...

  • महरौनी तहसील क्षेत्र में एक दबंग युवक पर महिला ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
  • पुलिस ने महिला का मेडिकल भी नहीं कराया और दुष्कर्म का मामला दर्ज न कर, बल्कि छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया.
  • पीड़ित महिला सोमवार को पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मदद की गुहार लगाने पहुंची.
  • पीड़िता का आरोप है कि महरौनी थाने में गई तो पुलिस ने कहा कि तुम्हारा हाथ ही तो पकड़ा गया है तो क्या हुआ.

थाना महरौनी में एक महिला के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी और जो तहरीर महिला ने दी थी उस पर एफआईआर दर्ज है. अब वह कुछ अलग बात कह रही है. 164 में उसके बयान कराएंगे और इसमें जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details