उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: अस्पताल में मंदबुद्धि युवती के साथ युवक ने की छेड़छाड़ - छेड़छाड़

मानसिक रूप से कमजोर युवती की नानी का जिला अस्पताल के महिला वार्ड में इलाज चल रहा था. तभी आधी रात को नशे के धुत में युवक महिला वार्ड में पहुंच गया और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा.

कांस्पेट इमेज.

By

Published : Jul 6, 2019, 9:20 PM IST

ललितपुर: सदर कोतवाली अंतर्गत स्थित जिला अस्पताल में एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती की नानी का महिला वार्ड में इलाज चल रहा था. महिला वार्ड में नशे के धुत में युवक पहुंच गया और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला ललितपुर जिला अस्पताल का है.
  • मानसिक रुप से कमजोर युवती की नानी जिला अस्पताल में भर्ती थी.
  • जिला अस्पताल में एक युवक के परिजन भी भर्ती थे.
  • युवक नशे की धुत में महिला वार्ड में पहुंचकर युवती से छेड़छाड़ करने लगा.
  • युवती की चीख सुनकर आस-पास के मरीजों की नींद खुल गई.
  • साहस दिखाते हुए नानी ने युवक को पकड़ लिया.
  • काफी देर बाद भी पुलिस नही पहुंची तो युवती के नानी ने युवक की पिटाई कर दी.

पीड़िता के दादी का कहना है कि-
नातिन के साथ युवक छेड़छाड़ कर रहा था. जब मैंने युवक को छेड़छाड़ करते देखा तो युवक से नातिन को छुड़वाया और पुलिस को फोन लगाया. वहीं युवती के नानी ने पुलिस पर पैसे खाने का भी आरोप लगाया.

एक युवती की नानी जिला अस्पताल में भर्ती थी. रात में एक व्यक्ति जिसके परिजन भी भर्ती थे. उस व्यक्ति ने मंदबुद्धि युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत की. इसकी सूचना पर तत्काल उसको गिरफ्तार किया गया है और एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details