उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, एसपी करेंगे कार्रवाई - नाबालिग छात्रा

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान हाई स्कूल की नाबालिग छात्रा को पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठना मजबूरी हो गई. छात्रा के पिता ने कई बार तालबेहट पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने दबंग पर कोई कार्रवाई नहीं की है. अब एसपी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat
नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़.

By

Published : Jan 3, 2020, 6:18 PM IST

ललितपुर: जिले में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां पर दबंग शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान होकर हाईस्कूल की नाबालिग छात्रा को पढ़ाई छोड़नी पड़ी. वहीं आरोप लगाया है कि तालबेहट पुलिस से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ पर होगी कार्रवाई.


एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

  • मामला तालबेहट थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
  • दबंग शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान होकर हाई स्कूल की नाबालिग छात्रा को पढ़ाई छोड़ कर घर पर बैठना पड़ा.
  • छात्रा अपने गांव से कस्बा तालबेहट स्थित स्कूल में पढ़ने के लिए जाती थी.
  • पिछले एक साल से उसी के गांव का एक दबंग लगातार परेशान कर रहा है.
  • छात्रा के पिता ने कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने दबंग पर कोई कार्रवाई नहीं की.
  • इससे दबंग के होसले बुलंद हो गए और लगातार छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता रहा, जिससे परेशान होकर छात्रा को पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

इसे भी पढ़ें-ललितपुर: फंदे से झूलता मिला युवती का शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ये लड़की के संबंध जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई है. मुकदमा तत्काल दर्ज किया गया है.अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनी है और बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. किसी भी दशा में इस तरह की हरकत बर्दास्त नहीं की जाएगी. कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details