ललितपुर: जिले में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां पर दबंग शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान होकर हाईस्कूल की नाबालिग छात्रा को पढ़ाई छोड़नी पड़ी. वहीं आरोप लगाया है कि तालबेहट पुलिस से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
- मामला तालबेहट थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
- दबंग शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान होकर हाई स्कूल की नाबालिग छात्रा को पढ़ाई छोड़ कर घर पर बैठना पड़ा.
- छात्रा अपने गांव से कस्बा तालबेहट स्थित स्कूल में पढ़ने के लिए जाती थी.
- पिछले एक साल से उसी के गांव का एक दबंग लगातार परेशान कर रहा है.
- छात्रा के पिता ने कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने दबंग पर कोई कार्रवाई नहीं की.
- इससे दबंग के होसले बुलंद हो गए और लगातार छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता रहा, जिससे परेशान होकर छात्रा को पढ़ाई छोड़नी पड़ी.