ललितपुर : प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के भ्रष्टाचार और गुंडाराज को भाजपा की सरकार ने ही आकर समाप्त किया.
उन्होंने सपा को माफियाओं और गुंडों की पार्टी बताया. कहा कि कहा कि 2017 के पूर्व प्रदेश में जितने भी माफिया थे वे सभी सपा के बताए जाते थे. कहा कि गुंडाराज चलाने वाली पार्टी दोबारा सत्ता में आना चाहती है. इन्हें बढ़ने का मौका देना प्रदेश हित में कभी नहीं होगा.
वह जिले के तालबेहट स्थित महर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन राजकीय महाविद्यालय में भारत रत्न महर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने पुरुषोत्तम दास टंडन की जीवनगाथा व कार्यशैली के बारे में विचार व्यक्त करते हुए उन्हें राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पित बताया.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुरेश खन्ना ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने प्रदेश के लोगों से जो वादा किया वो पूरा किया. बीजेपी ने प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार व गुंडाराज को जड़ से समाप्त कर प्रदेश की जनता से किया हुआ सुशासन का वादा पूरा किया.