उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः योगी के मंत्री और सदर विधायक 4 घंटे न्यायिक हिरासत में रहे - आचार संहिता उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में राज्य मंत्री मनोहर लाल और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा को 4 घंटे न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा. वहज थी 2017 विधानसभा चुनाव की आचार संहिता उल्लघंन का. वहीं न्यायलय में इनकी जमानत अर्जी को एडीजे प्रथम उमेश कुमार ने मंजूर कर दी.

भाजपा राज्य मंत्री और सदर विधायक 4 घंटे न्यायिक हिरासत में रहे.

By

Published : Oct 24, 2019, 10:29 PM IST

ललितपुरः राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा को विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में न्यायिक हिरासत में लिया गया. लगभग 4 घंटे तक राज्यमंत्री न्यायिक हिरासत में रहे. बताया जा रहा है कि कुछ अधिकारियों ने विद्वेष पूर्वक विधानसभा 2017 के दौरान राज्यमंत्री और सदर विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.

भाजपा राज्य मंत्री और सदर विधायक 4 घंटे न्यायिक हिरासत में रहे.

2017 में किया था आचार संहिता का उल्लघंन
विधानसभा चुनाव 2017 में नामांकन के दौरान राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में न्यायालय के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया गया था. इस मामले में गुरुवार को राज्यमंत्री को न्यायिक हिरासत में लिया गया. वहीं न्यायालय के समक्ष जमानत के लिए पत्र दाखिल किया गया और उसे स्वीकार कर लिया गया. मामला एडीजे प्रथम उमेश कुमार की न्यायालय में दर्ज किया गया था.

पढ़ें-'पहले तो दहेज नहीं दिया, अब लड़की पैदा हुई, मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं'

भाजपा जिलाध्यक्ष बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ अधिकारियों ने विद्वेष पूर्वक आचार संहिता उल्लंघन का आरोप पत्र दाखिल किया था. इसमें जांच के दौरान मामला गलत पाया गया. न्यायालय के आदेश के सम्मान में दोनों जनप्रतिनिधि न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुए. इसके बाद न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र दिया और न्यायालय ने जमानत स्वीकार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details