ललितपुरः मड़ावरा कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में एक थोक गल्ला व्यापारी की दुकान से अज्ञात चोरों ने कुंडी तोड़कर गुल्लक से लाखों रुपये चोरी कर लिए. गल्ला व्यापारी ने दुकान पर पहुंचकर देखा, तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. टूटा हुआ ताला देखकर व्यापारी अचम्भे में पड़ गया.
कस्बा मड़ावरा निवासी थोक गल्ला व्यापारी सुमतचन्द्र पुत्र पद्मचंद जैन ने बताया कि नवीन गल्ला मंडी में मोदी ट्रेडर्स के नाम से उनकी थोक गल्ले की दुकान है. सुबह जब वह अपनी दुकान में पूजा करने पहुंचे, तो उनकी नजर टूटी कुंडी पर पड़ी. वहीं दरवाजे की कुंडी पर लगा ताला भी गायब था. उसके बाद उन्होंने देखा कि रुपयों वाली गुल्लक की कुंडी भी टूटी हुई है.