ललितपुर: जिला अस्पताल में इलाज के दौरान प्रवासी श्रमिक की मौत - migrant labour latest news in lalitpur
ललितपुर जिला अस्पताल में एक प्रवासी श्रमिक की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र से बिहार के मधुबनी जाने वाला था और जिले के अमरपुर मंडी आश्रय स्थल में रुका हुआ था. तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ललितपुर: जिला अस्पताल में बिहार के मधुबनी निवासी 58 वर्षीय प्रवासी श्रमिक की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रवासी श्रमिक जिले के अमरपुरमंडी आश्रय स्थल में रुका हुआ था. तबीयत बिगड़ने पर उसके एक साथी ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोरोना संदिग्ध होने के कारण उसके सैम्पल जांच के भेज दिया गया है. वहीं साथी ने उसके मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है.
बिहार के मधुबनी जिले का निवासी 58 प्रवासी श्रमिक अपने एक साथी के साथ महाराष्ट्र से अपने गृह जनपद बिहार के मधुबनी जाने के लिए निकला था. वह जिले की अमरपुर मंडी आश्रय स्थल में रुका हुआ था. मंगलवार को जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसके साथी ने एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया. तभी आइसोलेशन वार्ड में भेजने के दौरान ही प्रवासी मजदूर ने दम तोड़ दिया.
डॉक्टर ने बताया कि उसकी हालत ठीक नहीं थी और शुगर लेवल भी कम था, मृतक का सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने तक शव को जिला अस्पताल में स्थित मोर्चरी में रखा गया है.