ललितपुर:जिले के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के बुंदेलखंड कानपुर प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मानवेंद्र सिंह चौहान ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
मानवेंद्र सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह घर-घर जाकर सभी आमजन को नागरिकता कानून की सही जानकारी दें. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इनको किसी चीज से मतलब नहीं है सिर्फ अपने वोट से मतलब है. विपक्ष बौखला गया है और अब इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.