उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में CAA को लेकर बीजेपी कार्यालय पर हुई बैठक - ललितपुर में बीजेपी की मीटिंग

यूपी के ललितपुर में बीजेपी के बुंदेलखंड कानपुर प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बैठक कर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

etv bharat
ललितपुर में CAA को लेकर बैठक

By

Published : Jan 29, 2020, 2:28 AM IST

ललितपुर:जिले के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के बुंदेलखंड कानपुर प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मानवेंद्र सिंह चौहान ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर साधा निशाना.

मानवेंद्र सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह घर-घर जाकर सभी आमजन को नागरिकता कानून की सही जानकारी दें. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इनको किसी चीज से मतलब नहीं है सिर्फ अपने वोट से मतलब है. विपक्ष बौखला गया है और अब इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें: ललितपुर: स्टाम्प वेंडरों ने ई-स्टाम्पिंग पर मिलने वाले कमीशन को लेकर किया प्रदर्शन

मानवेंद्र सिंह चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके हाथ मे कुछ नहीं है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि इनकों सड़कों से मतलब नहीं है. बिजली से मतलब नहीं है. बुंदेलखंड में पानी कैसे पहुंचे इससे मतलब नहीं है. इनको केवल वोट से मतलब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details