ललितपुर जिले में और मध्य प्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है. इस वजह से जिले में बने राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने के बाद माताटीला बांध भर गया है. बांधों मेंलगातारपानी बढ़ने के कारण माताटीला बांध के 23 गेटों में से 20 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.
माताटीला बांध के 23 में से 20 गेट खोले गए
- बेतवा नदी पर बने इस बांध से 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
- लगातार हो रही बारिश के चलते राजघाट बांध पूरा भर गया है.
- राजघाट बांध की कुल क्षमता 371.90 मीटर है, जिसमें से 370 मीटर पानी भर चुका है.
- बांध के ओवरफ्लो होने की स्थिति में गेटों को खोलकर 73 हजार क्यूसेक पानी माताटीला बांध में छोड़ा गया.
- इतना पानी छोड़े जाने के बाद माताटीला बांध का भी जलस्तर बढ़ गया
- 23 में से 20 गेटों को खोलकर 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया.