लखनऊ : पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिये प्री नॉन इंटरलॉक एवं नान इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण शहीद एक्सप्रेस, सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शुक्रवार से 26 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों के मुताबिक, जयनगर से 22 जुलाई को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. वहीं अमृतसर से 23 जुलाई को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर में, अमृतसर से 22 एवं 24 जुलाई को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर में तथा अमृतसर से 23 जुलाई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी.
दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनें 26 जुलाई तक रहेंगी प्रभावित - किशनपुर रामभद्रपुर स्टेशन
समस्तीपुर मंडल के किशनपुर रामभद्रपुर स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनें बदले रूट से 26 जुलाई तक आवागमन करेंगी.
जयनगर से 25 जुलाई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से, जयनगर से 25 जुलाई को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से तथा जयनगर से 24 एवं 26 जुलाई को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से चलायी जायेगी.
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन :अधिकारियों के मुताबिक, दरभंगा से 24 से 26 जुलाई तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते, नई दिल्ली से 22 से 25 जुलाई तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-सिकटा- सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते, अहमदाबाद से 21 जुलाई को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल व नई दिल्ली से 22 से 25 जुलाई तक चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते, दरभंगा से 24 जुलाई को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद व दरभंगा से 24 से 26 जुलाई तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस, दरभंगा से 24 व 26 जुलाई को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते, कामाख्या से 23 जुलाई को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जायेगी.