उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में बोले मनोहर लाल पंथ- जैसे आजम खान का किया सफाया, वैसे ही गुंडा राज खत्म करेगी योगी सरकार - राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ

ललितपुर राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ने 478 करोड़ की लागत से निर्मित 39000 आवास लाभार्थियों को गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत आवास स्वीकृति पत्र और चाबी वितरित की. इस दौरान उन्होंने सपा और आजम खान पर हमला बोला.

Etv Bharat
ललितपुर में बोले मनोहर लाल पंथ

By

Published : Nov 16, 2022, 11:31 AM IST

ललितपुरः जिले के ब्लॉक मड़ावरा के अटल सभागार में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम व सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने सपा और आजम खान पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि जैसे हमारी सरकार ने आजम खान को खत्म किया है वैसे ही प्रदेश में योगी सरकार गुंडाराज को खत्म करेगी. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि सपा सरकार में एक नारा था कि 'समाजवाद का नारा है खाली प्लाट हमारा है'.

राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने मड़ावरा पहुंचकर आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए नवनिर्मित आवासों की चाबियां भेंट कीं. अटल सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ब्लॉक मड़ावरा के विभिन्न लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त का डिजिटल अंतरण प्रदान किया गया.

ललितपुर में राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ.

इस दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना 427 करोड़ रुपये की लागत से 34500 आवासों की प्रथम किस्त का डिजिटल अंतरण किया गया. इसके साथ ही 478 करोड़ की लागत से निर्मित 39000 आवास लाभार्थियों को गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत आवास स्वीकृति पत्र और चाबी वितरित की गई. विकास खंड मड़ावरा में वर्ष 2022-23 में 3217 लाभार्थियों को प्रवेश के लिए चाबियां मिलीं. साथ ही 8 कुष्ट रोगियों को स्वीकृति पत्र सौंपे गए.

ये भी पढ़ेंःरामपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए सपा ने आसिम राजा को बनाया प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details