उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाभी - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा का पर्चा

ललितपुर के मड़ावरा में क्षेत्र पंचायत की बैठक में पहुंचे राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों (Pradhan Mantri Awas Yojana beneficiaries) को चाभी बांटी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 10:28 PM IST

ललितपुर: मड़ावरा क्षेत्र में पंचायत की बैठक में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ सोमवार को पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों घर की चाभी सौंपी. वहीं, मड़ावरा ब्लॉक प्रमुख ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्चे का शुल्क निःशुल्क कर दिया है.

ललितपुर के मड़ावरा में ब्लॉक अटल सभागार में पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य मंत्री मनोहल लाल पंथ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को नवनिर्मित आवासों की चाभियां भेंट की. वहीं, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ब्लॉक मड़ावरा के विभिन्न लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु प्रमाण पत्र बांटे गए.

वहीं, नव वर्ष के मौके पर स्व. पंडित श्री धनश्याम दास रावत की पुण्यतिथि का भी आयोजन किया गया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख चन्द्रदीप रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में मिलने वाले पर्चे को एक साल के लिए निःशुल्क कर दिया है. यह सुविधा सोमवार से शुरू कर दी गई है.

पिछले साल नवंबर में आवास योजना के लाभार्थियों मिला था लाभ

बता दें कि पिछले साल 16 नवंबर को राज्य मंत्री मनोहरलाल पंथ ने मड़ावरा पहुंचकर आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए नवनिर्मित आवासों की चाबियां भेंट की थीं. वहीं, अटल सभागार में के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ब्लॉक मड़ावरा के विभिन्न लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त का डिजिटल के माध्यम से प्रदान किया था.

इस दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 427 करोड़ रुपये की लागत से 34,500 आवासों की प्रथम किस्त डिजिटल के माध्यम से प्रदान किया था. इसके साथ ही 478 करोड़ की लागत से निर्मित 39,000 आवास लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र और चाभी वितरित की गई थी. विकास खंड मड़ावरा में वर्ष 2022-23 में 3,217 लाभार्थियों को प्रवेश के लिए चाबियां मिली थी. साथ ही 8 कुष्ट रोगियों को स्वीकृति पत्र सौंपे गए थे.

यह भी पढ़ें:ललितपुर में बोले मनोहर लाल पंथ- जैसे आजम खान का किया सफाया, वैसे ही गुंडा राज खत्म करेगी योगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details