ललितपुर: जिले के थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम सिरोन खुर्द में आपसी रंजिश के चलते दबंग ने एक युवक के सीने में गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
ललितपुर में आपसी रंजिश के चलते दबंग ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - man was shot by miscreant
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में दबंग ने एक युवक को गोली मार दी, जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
ग्राम सिरोन खुर्द निवासी रामनिवास लोधी अपने साथियों के साथ गांव में पुलिया पर बैठा था. तभी गांव का दबंग रोहित यादव आया और गाली गलौच करने लगा. युवक ने जब रोहित को मना किया तो दबंग ने सीधे उसके सीने में गोली मार दी. इससे युवक घायल हो गया. घायल के साथियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं युवक की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
थाना जखौरा अंतर्गत एक गांव में दबंग युवक ने गांव के ही व्यक्ति को गोली मारी दी, जिससे वह घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि जिसने गोली मारी है उसके लिए टीमें दबिश दे रही हैं और बहुत जल्द गिरफ्तारी करके वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक